Delhi Capitals have lost their first game of the season. Sunrisers Hyderabad win the first match of the season. SRH beat DC by 15 runs. Natarajan trapped the dangerous Marcus Stoinis after Rashid Khan dismissed the dynamic Rishabh Pant. Bhuvneshwar Kumar got the wicket of Shimron Hetmyer just when the West Indies batsman was starting to fire. Rashid also dismissed Delh Capitals opener Shikhar Dhawan and captain Shreyas Iyer. DC had lost Prithvi Shaw early in 163-run chase. Sunrisers Hyderabad posted 162/4 in 20 overs.
आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत मिल ही गयी. सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के विजयी रथ को रोक दिया. 15 रनों से हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को हराकर इस सीजन आईपीएल में पहली जीत दर्ज की. और इसके सबसे बड़े नायक हैदराबाद के गेंदबाज रहे. जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट भी निकाला. लम्बे समय के बाद भुवनेश्वर कुमार अपने रंग में नजर आए. और वहीँ खान साहब यानि राशिद खान ने भी अपने ओहदे के अनुसार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. यही वजह है कि राशिद खान को प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. क्योंकि उन्होंने 4 ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम की.
#RashidKhan #SRHvsDC #IPL2020